logo

जनगणना- 2027 प्रशासनिक इकाइयों के सत्यापन के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित,



जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)। आगामी जनगणना-2027 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन की दिशा में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक इकाइयों की सूची एवं नक्शों के सत्यापन को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जनगणना राष्ट्रीय महत्व का दायित्व है जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं नक्शों एवं अभिलेखों का सूक्ष्मता व गंभीरता से सत्यापन करते हुए आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर वर्ष 2011 के बाद जिले में हुए प्रशासनिक एवं भौगोलिक परिवर्तनों के अनुरूप तहसीलों में सम्मिलित नगर परिषदों नगरपालिकाओं एवं राजस्व ग्रामों के नक्शों एवं सीमाओं का गहन परीक्षण किया गया।कार्यशाला में जनगणना कार्य निदेशालय गृह मंत्रालय भारत सरकार से पधारे सहायक निदेशक महेश कुमार ने जानकारी दी कि जनगणना-2027 की प्रक्रिया पूर्व की तुलना में पूरी तरह हाई-टेक होगी। उन्होंने बताया कि इस बार कागजी प्रपत्रों के स्थान पर मोबाइल एप आधारित डेटा संग्रहण किया जाएगा जिससे जनगणना प्रक्रिया अधिक बेहतर तेज पारदर्शी और सटीक होगी।जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि जनगणना के दौरान सही पूर्ण एवं प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराकर इस राष्ट्रीय दायित्व के निर्वहन में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।कार्यशाला में सभी उपखंड अधिकारी तहसीलदार नगरपरिषद आयुक्त अधिशाषी अधिकारी सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र मेघवाल सांख्यिकी अधिकारी योगेश बजाज रजत कुमार बृजेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

2
47 views