logo

हिमाचल के उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहा में खुली चिराग अकैडमी करेगी युवाओं को खेलों व सेना में भर्ती होने के लिये प्रशिक्षित

सराहा 4 जनवरी युवाओं क़ो भारतीय सेना मे भर्ती होने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने व युवाओं मे खेलो के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से उपमण्डल पछाद के मुख्यालय सराहा मे चिराग फिजिकल एवं स्पोर्ट्स अकादमी खोली जा रही हे l जानकारी देते हुए अकादमी के संचालक व भारतीय सेना से सेवानिवृत ऑनरारी कप्तान भुवनेश्वर दत शर्मा ने बताया कि इस अकादमी मे भारतीय सेना मे जाने क़ो इच्छुक युवाओं क़ो प्रशिक्षण देने के साथ साथ खेलो मे रूचि रखने वाले युवाओं क़ो भी प्रशिक्षित किया जायेगा l पहले सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गई हे जिसकी अंतिम तिथि 14जनवरी 2026हेl14 जनवरी से विधिवत प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा l इस अकादमी मे लड़को व लड़कियो सभी क़ो प्रशिक्षित किया जायेगा

234
23630 views