logo

रेलवे ठेका मजदूर यूनियन की एक बैठक हुई

रेलवे ठेका मजदूर यूनियन की एक बैठक हुई



तुलसी आश्रम चंदौली।। रेलवे ठेका मजदूर यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन चंदौली पर संपन्न हुई । जिसमें सभी मजदूरों का हाल चाल जाना गया । मजदूरों को समान काम का समान वेतन , रेलवे में ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत मजदूरों को अस्थाई से स्थाई करने पर चर्चा हुई। रेलवे ठेका मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री बाबूलाल जी ने कहा कि हम सभी मजदूर 15 से 20 वर्षों से विभिन्न रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन पर काम कर रहे हैं। चाहे कितनी भी भीषण गर्मी हो या कड़ाके की सर्दी या बरसात का मौसम हम मजदूर नियमित रुप से बिना किसी रोक-टोक के ठेकेदारो और रेलवे अधिकारियों की देख रेख में कार्य कर रहे हैं। लेकिन आज तक कोई भी सुविधा सरकार के द्वारा नहीं मिली है।भारत सरकार द्वारा जारी सारे आदेशो का कागज अपने पास है। फिर भी हम मज़दूरों के बारे में कोई भी नहीं सोचता है। उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न D R.M. और G.M. के अधीन हजारों मजदूर कार्यरत हैं । सरकार से हम विनम्र निवेदन करते हैं कि हम मजदूरों को न्याय दिलाने कि कृपा करे। बैठक में मुख्य रूप से विकास कुमार वर्मा, संजय पांडे,जय प्रकाश यादव संजू राम, मनोज राम, श्रीकांत, कमलेश, जगदीश गुप्ता ,राम केवल, नंदू सिंह, लखन कुमार ,राम केवल, राजेंद्र, विनय, छेदी ,अशोक कुमार, हरिनारायण , उमेश, कन्हैया,राजू, चंदन ,गौतम कुमार, ने सर्वेश, राम प्रीत, अजय इत्यादि बहुत सारे मजदूर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश यादव और संचालन संजय पांडे ने किया।।

9
1016 views