वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिंगेज को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नामित किया गया है।
वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय के संवैधानिक कक्ष ने शनिवार को यह फैसला सुनाया कि वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिंगेज को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालना चाहिए।