logo

प्रयागराज मे टैलेंट का महाकुंभ:"जो जीता वही सिकंदर "मे सेलेब्रिटी जज नितिन भारद्वाज (MR.NB)की भव्य उपस्थिति

प्रयागराज मे कला,हुनर और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलने जा रहा है। जितेंद्र इफेक्ट्स एवम वर्कआउटजोन डांस एंड फिटनेस अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित बहुप्रतीक्षित टैलेंट शो "जो जीता वही सिकंदर" अब शहर का सबसे चर्चित कार्यक्रम बन चुका है।
इस भव्य प्रतियोगिता मे सेलिब्रेट। जज के रूप मे श्री नितिन भारद्वाज जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को कई गुना बढा दिया है।श्री नितिन भारद्वाज जी एक जाने-माने प्रो माॅडल,अभिनेता,प्रोड्यूसर, स्टोरी क्रिएटर, कवि,लेखक सोशल वर्कर एवम फिटनेस कंसल्टेंट है,जिनकी पहचान देशभर मे एक बहुआयामी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप मे है।
उनके अनुभव, अनुशासन और कला की गहरी समझ से प्रतियोगियो को न केवल निश्पछ मूल्यांकन मिलेगा बल्कि सही मार्गदर्शन और प्रेरणा भी प्राप्त होगी।आयोजको का मानना है कि श्री नितिन भारद्वाज जी जज के रूप मे मौजूदगी इस मंच को युवाओ के सपनो की उड़ान देने वाला सशक्त प्लेटफार्म बनाएगी।
डांसिंग, माडलों और सिंगिंग जैसी विधाओ पर आधारित यह शो 24 जनवरी। दोपहर 3 बजे से एनसीजेडसीसी सर्किट हाउस, सिविल लाइन्स, अशोक नगर, प्रयागराज उत्तर प्रदेश मे आयोजित होगा।

10
512 views