आज श्री शशांक शुभंकर, गया
आज श्री शशांक शुभंकर, गया जी जिलाधिकारी महोदय से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं से उन्हें विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
विगत कई दिनों से #गुरुआ_विधानसभा के प्रखंड परैया, गुरारू तथा गुरुआ के विभिन्न गांवों का भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों से प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को क्रमबद्ध रूप से रखा।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह मुलाकात क्षेत्र के समग्र विकास और आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक एवं सार्थक पहल रहा|