logo

कर्मचारियों ने वेतन-भत्तों की मांग को लेकर अधीक्षक को दिया ज्ञापन

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से संलग्न एसआरजी व जनाना चिकित्सालय में कार्यरत राजकीय कर्मचारियों के भत्ते-वेतन समय पर नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है।
कर्मचारियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा अधीक्षक एसआरजी चिकित्सालय को ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि काफी समय से वर्दी भत्ता, डीए, एरियर, वेतन एरियर, फिक्सेशन एरियर, एसीपी एरियर, दीपावली बोनस, बकाया है। मुख्य लेखाधिकारी सहित राजकीय व राजमेस की ओर से एक एक लेखाधिकारी नियुक्त है। इनके अधीन कई कर्मचारी कार्यरत हैं। फिर भी कर्मचारियों के नियमित भुगतान नहीं हो पाते है। कर्मचारियों को बार बार ऑफिस के चक्कर काटना पड़ता है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिवस में भुगतान नहीं होता है तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान नर्सेज संघ, फार्मासिस्ट संघ, लैब टेक्नीशियन संघ, रेडियोग्राफर संघ, तकनीकी कर्मचारी संघ, सहायक कर्मचारी संघ सहित सभी कैडर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Aima news jhalawar





1
2 views