logo

दिन रात लोगो के लिए समाज के लिए आवाज उठाने वाला हर्ष छिकारा पिछले 15 दिन से गायब है !

दिन रात लोगो के लिए समाज के लिए आवाज उठाने वाला हर्ष छिकारा पिछले 15 दिन से गायब है ! हर्ष के सगे मामा के लड़के की 30 साल की उम्र में मौत हो गई सभी के दुख में शामिल होने वाला अपने मामा के लड़के के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुँच पाया , 100 से ज्यादा सभी प्रकार की सरकारी टीमें लगातार हर्ष के घर पर छापेमारी कर रही है ,पूरे परिवार को छोटे छोटे बच्चों से भी पूछताछ करके परेसान किया जा रहा है ,,आज उनके घर को भी सील कर दिया है आखिर सवाल ये है हर्ष का जुर्म क्या है वो तो अपराधी भी नहीं है ,फिर भी इतना टॉर्चर किस लिए किया जा रहा है ,मेरा एक सवाल समाज से भी है इस दुख की घड़ी में कितने आदमी उसके परिवार से मिलने गए है कितना हरियाणा उसके साथ खड़ा है क्या इतनी बड़ी सरकार से दुश्मनी वो अपने लिए लेता फिर रहा था ,एक बुलंद आवाज को खत्म किया जा रहा है अगर सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो हरियाणा में आने वाले समय में तानाशाही सरकार के खिलाफ कोई बोलने वाला नहीं बचेगा एक बीजेपी पार्टी जबरदस्ती जॉइन करवाने के लिए इतने प्रोपगेंडे आखिर क्यो??? आज हर्ष को भी ये महसूस हो रहा होगा की में किन लोगों के लिए लड़ता रहा !!!

3
60 views