logo

कुछ मिनटों की देरी हो जाती तो चार जिंदगियां खत्₹₹म हो सकती थी, मगर बिहार के मुंगेर पुलिस ने वक्त रहते देवदूत बनकर सबको नया जीवन दे दिया.

बिहार
कुछ मिनटों की देरी हो जाती तो चार जिंदगियां खत्म हो सकती थी, मगर बिहार के मुंगेर पुलिस ने वक्त रहते देवदूत बनकर सबको नया जीवन दे दिया. पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं. एसपी ने इस कार्य को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.मुंगेर. कहते हैं कि जब तक जीवन लिखा होता है, तब तक मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती. नए साल की रात कुछ ऐसा ही हुआ और मुंगेर पुलिस की संवेदनशीलता से जुड़ी एक खबर सामने आई है. मुंगेर पुलिस ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया जब समय रहते चार लोगों की जान बचाकर पुलिस ने न सिर्फ अपनी तत्परता, बल्कि अपनी संवेदनशीलता और मानवता का भी परिचय दिया. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर मोहल्ले का है. अगर कुछ मिनटों की देरी हो जाती तो चार जिंदगियों को निगल सकती थी, मगर मुंगेर पुलिस ने वक्त रहते देवदूत बनकर सबको नया जीवन

(पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media)

3
13 views
1 comment  
  • Mohammed Imran

    Aamir je i m imran jhalawar rajasthan