
लखनऊ पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को हिरासत में लिया, महिला थाने में बैठाया गया
लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को शनिवार को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया है। नेहा अपने पति के साथ हजरतगंज कोतवाली बयान दर्ज कराने पहुंची थीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें महिला थाने में बैठा लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेहा को रातभर थाने में ही रखा जाएगा।
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कार्रवाई
यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर हुई है। उन्होंने एक पोस्ट में कथित तौर पर कहा था— “चौकीदार कायर बा…”। इस टिप्पणी के बाद वाराणसी और लखनऊ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
वाराणसी पुलिस ने चस्पा किया था नोटिस
मामले में आगे बढ़ते हुए वाराणसी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर की तलाश की थी और उनके लखनऊ स्थित सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट में नोटिस चस्पा किया था।
कानूनी प्रक्रिया जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नेहा सिंह राठौर से जुड़े सभी तथ्यों की कानूनी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।