logo

ALWAYS COMPUTER CARE

वर्ष 2025 के आखिरी दिन की आखिरी शाम बहुत ही यादगार रहा! दरअसल पड़ोसी राज्य के चंपुआ स्थित कबीर कंप्यूटर केयर के द्वारा एक लकी ड्रा इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें अतिथि के रूप में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा कबीर कंप्यूटर केयर के ओनर कबीर अकरम के द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया! इस खास इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में चंपुआ सब डिविजनल के DSP रश्मी रंजन साहू शामिल हुए थे, तथा इस शाम को और रंगीन एवं खास बनाने के लिए सोशल मीडिया में लाखों फलोवर की मलिका जुम बेबी भी शामिल हुई थी! इस खास इवेंट की तैयारी कई महीनो से चल रही थी हर कस्टमर को खरीदारी के बाद एक कूपन दिया जा रहा था और इस कूपन के माध्यम से लकी ड्रा होना था! जिसमें सबसे खास प्राइस पर्सनल कंप्यूटर था जिसकी कीमत लगभग ₹40000 थी, सेकंड प्राइस 22 इंच की एलसीडी था जो की चंपुआ इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत मिश्रा जी के भाग्य में आया इस तरह से हमारे आंखों के सामने सैकड़ो कस्टमर को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इस इवेंट के माध्यम से हमने 2025 के आखिरी शाम को बहुत ही बढ़िया तरीके से विदाई दिया।

इस खास अवसर पर मुख्य रूप से चंपुआ बाजार समिति के अध्यक्ष सुभाष राम जी r9 भारत के मीडिया कर्मी आबिद अंसारी जी चंपुआ थाना प्रभारी स्वरुप नायक बारिया थाना प्रभारी कुलू मैडम डॉ महापात्रा कांग्रेस नेता गुरुबख्श अहिल्वालिया शंभू गुप्ता मुनाजिर जकी रैय्यान अंसारी वसीम अकरम मोहतेशान आदिल मो0 मुस्ताक कबीर कंप्यूटर केयर के सारे कर्मी एवं भारी संख्या में चंपुआ वासी उपस्थित थे।

#Odisha #Keonjhar #champua #joda #zoombaby #gifts #events #2025LastNight #kabeercomputer #lovevibes

6
161 views