logo

यूपी के मुरादाबाद। पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरी में सात बीघा जमीन बेचने के विरोध में एक महिला की शुक्रवार रात डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

यूपी के मुरादाबाद। पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरी में सात बीघा जमीन बेचने के विरोध में एक महिला की शुक्रवार रात डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पूरी रात शव घर में पड़ा रहा। आरोपित भी मां की हत्या करने के बाद शव के पास ही पूरी रात बैठा रहा। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव उमरी निवासी ऋषिपाल की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। ऋषिपाल के हिस्से की जमीन उनकी पत्नी सावित्री के नाम पर आ गई थी। इनके एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो गई। बेटे कपिल की भी शादी हो चुकी है। कपिल मां के नाम दर्ज जमीन को बेचना चाहता था। इसी बात को लेकर मां बेटे में विवाद रहता था। शुक्रवार की शाम इसी बात को लेकर फिर से मां बेटे में विवाद हो गया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और विवाद शांत कराया। इसके बाद बेटे ने देर रात फिर से मां से जमीन बेचने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसी बीच आरोपित ने डंडे से मां पर हमला कर दिया। सिर पर डंडे से वार किए। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मां की हत्या करने के बाद आरोपित शव के बराबर में ही बैठ गया। पूरी रात आरोपित शव के बराबर में बैठा रहा। शनिवार सुबह मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित कपिल को गिरफ्तार कर लिया।

(पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter)

3
67 views