logo

टिकरी स्कूल में शिक्षक ने विद्यालय को किया रंगरोदन

जिले के

मझौली ब्लाक के टिकरी संकुल मे पदस्थ शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने शीतकालीन पांच दिवसीय अवकाश में अपने विद्यालय भवन की स्वयं रंगाई पुताई कर विद्यालय को चमकाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। उनके द्वारा बताया गया की शासन द्वारा इतनी राशि नही दी गई है की भवन की पुताई अच्छे से कराया जा सके। इसलिए की उन्होंने खुद अपने निजी खर्चे से विद्यालय भवन को को साफ-स्वछ

रखने का संकल्प लिया और इस शीतकालीन अवकाश मे स्वयं विद्यालय भवन की पुताई, रंगाई का कार्य किया है। उनके द्वारा बताया गया की मुझे ऐसा करके आत्मसंतुष्टि मिलती है और विद्यालय मे अध्ययनरत बच्चों को भी खुशी मिलेगी। उल्लेखनीय है की इनके द्वारा पूर्व मे मझौली ब्लाक मे साक्षरता प्रोग्राम मे सबसे ज्यादा असाक्षरों को भी साक्षर किया गया है। जब शिक्षा विभाग मे ऐसे कर्मठ शिक्षकों को कार्य करते हुए देखा जाता है तो विभाग की ऊपादेयता समाज के नजरो मे ज्यादा ही बढ़ जाती है और ऐसा महशूस होता है अभी भी केके मिश्रा जैसे कर्मठ शिक्षक हैं जिसके बदौलत शिक्षा विभाग की छवि निरंतर उत्कृष्ट बन रहीं है।

0
0 views