logo

ग्राम पंचायत खेड़ा डिगवार में पानी की टंकी से नही निकली एक बूंद और सबकी मिली भगत से कागजों में एक साल पहले चालू हो गई।

सरकारी पैसों को केसे मिल बांट कर खाया जाता हे,ये हमारी ग्राम पंचायत खेड़ा डिगवार सबलगढ़ ,जिला मुरैना से सीखना चाहिए क्योंकि हमारे गांव में करीब दो साल पहले नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया,जो की बेहद घटिया पूर्ण हुआ,उसके बाद ठेकेदार,इंजिनियर,अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके टंकी को कागजों में अक्टूबर 2024 से चालू दिखाया गया है।हकीकत यह के एक बूंद भी पानी किसी के घर तक नही पहुंचा हे,सारे काम सिर्फ दिखावे के लिए किए गए हैं।और जहां पर पानी की टंकी बनी है उस जगह पर बारिश में 2 से 3 फीट तक पानी भरा रहता है,जो की ओर भी खतर नाक हे l
मेरा सरकार से अनुरोध है कि इसकी जांच किसी ईमानदार अधिकारी द्वारा कराई जाए।
Cm हेल्पलाइन पर मेरे द्वारा 28अप्रैल 2025 से 5 बार शिकायत दर्ज कराई गई मगर हर बार झूठी रिपोर्ट बनाकर भेज देते हे।

1
138 views