
लहरागागा में नकाबपोश लुटेरों की खूनी वारदात, घर के मालिक की मौत।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा:- DSP रणबीर सिंह
3 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला) लोकल शहर के वार्ड नंबर 12 में बीती रात एक खौफनाक वारदात हुई, जहां तीन नकाबपोश लुटेरे एक घर में घुसे और मां-बेटे को बांधकर लूटपाट की। इस दौरान घर के मालिक कृष्ण कुमार उर्फ नीता उम्र करीब 48 साल की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 9.55 बजे नकाब पहने तीन नौजवान नकाबपोश, जो नकाब पहने हुए थे, कृष्ण कुमार उर्फ नीता बेटे जगदीश राय के घर में घुस गए, जो विश्वकर्मा मंदिर के पास है। मृतक की मां सावित्री देवी ने बताया कि लुटेरों ने मेरे हाथ-पैर और मुंह बांध दिए और मेरे बेटे को भी दूसरे कमरे में बांध दिया। इस दौरान लुटेरे घर की अलमारियों की तलाशी लेते रहे, मैंने मौका पाकर खुद खोली और बाहर निकलकर पड़ोसियों को जगाया। जब पड़ोसी घर पहुंचे तो नकाबपोश लुटेरे कैश और सामान लूटकर भाग गए। पड़ोसियों की मदद से कृष्ण कुमार उर्फ नीता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही लहरागागा पुलिस मौके पर पहुंची और संगरूर से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति छोटे पैमाने पर बीड़ी सिगरेट और सट्टे का काम करता था।
क्या कहती है लहरा पुलिस >>>
लहरा DSP सरदार रणबीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवार के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।