logo

ठंड से बचाव हेतु योगी सरकार की व्यापक पहल रैन बसेरे, अलाव व कंबल वितरण के लिए सभी जिलों को धनराशि जारी

ठंड से बचाव हेतु योगी सरकार की व्यापक पहल
रैन बसेरे, अलाव व कंबल वितरण के लिए सभी जिलों को धनराशि जारी
प्रदेश में पड़ रही भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ठंड से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर राहत व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जनपदों में जरूरतमंदों, बेसहारा व्यक्तियों एवं यात्रियों के लिए रैन बसेरे, अलाव तथा कंबल वितरण की समुचित व्यवस्था की जा रही है।


सरकार द्वारा इस कार्य हेतु पर्याप्त धनराशि सभी जनपदों को उपलब्ध कराई गई है।
जिसके अंतर्गत—
🔥 अलाव जलाने हेतु कुल 1.75 करोड़ रुपये
🧣 कंबल क्रय एवं वितरण हेतु लगभग 17.55 करोड़ रुपये
की राशि जारी की गई है।


यह धनराशि जनपदों को उनकी आवश्यकता, जनसंख्या, शीतलहर की तीव्रता तथा रैन बसेरों की संख्या के अनुसार प्रदान की गई है। प्रत्येक जनपद को अलग-अलग धनराशि आवंटित की गई है, जिससे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप राहत कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किए जा सकें।
प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब, असहाय अथवा राहगीर ठंड के कारण प्रभावित न हो और सभी को सुरक्षित आश्रय, अलाव की सुविधा तथा आवश्यक ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए जाएँ।
इस संबंध में जिला प्रशासन, नगर निकायों एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे
✔️ रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करें
✔️ अलाव की व्यवस्था सतत बनाए रखें
✔️ कंबल वितरण में पारदर्शिता एवं तत्परता सुनिश्चित करें
ताकि राहत कार्य ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से दिखाई दे।

8
3785 views