logo

भीषण शीतलहर में काशी के जरूरतमंदों के लिए प्रशासन की व्यापक व्यवस्था — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके साथ ही ऊनी वस्त्र वितरण के लिए प्रत्येक जनपद को

दिनांक: 04 जनवरी 2026
स्थान: वाराणसी (काशी)
जारीकर्ता: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश
भीषण शीतलहर में काशी के जरूरतमंदों के लिए प्रशासन की व्यापक व्यवस्था — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रदेश में जारी भीषण शीतलहर को देखते हुए काशी में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य संबंधित संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों, गरीबों एवं यात्रियों के लिए रैन बसेरों तथा ऊनी वस्त्र वितरण की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इन व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री जी ने बताया कि काशी में 28 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जहाँ ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही ऊनी वस्त्र वितरण के लिए प्रत्येक जनपद को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऊनी वस्त्र वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर संचालित किया जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शीतलहर से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ठंड के इस दौर में जनसुरक्षा, मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित राहत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदेश सरकार द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
— योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

20
4478 views