logo

सूबेर सिंह नामक एक गौ रक्षक ने गांव में सामान बेचने आए एक मुस्लिम व्यक्ति का धार्मिक आधार पर अपमान किया और उसके बहिष्कार का आह्वान

सूबेर सिंह नामक एक गौ रक्षक ने गांव में सामान बेचने आए एक मुस्लिम व्यक्ति का धार्मिक आधार पर अपमान किया और उसके बहिष्कार का आह्वान किया। उसका कहना हे के मुसलमान जिहादियों का बहिष्कार करो! विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हे।
सवाल ये हे के ऐसे तथाकथित लोगों को ये अधिकार किसने दिया? जो बेचारे गरीब लोग कुछ भी छोटा मोटा धंधा कर कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हे उनको यू गांव से भगा देना कहा तक मुनासिब हे? अगर मुसलमान भी ऐसा करने लगे तो फिर चाहे किसी भी धर्म का हो बेचारे गरीब लोगो को खाने कमाने दो देश सभी का हे सबको अधिकार हे देश के गरीब कैसे अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ करते हे वो सिर्फ वही जानते हे ये बात हर तबके पर लागू होती हे।
AIMA MEDIA.GUFRAN KHAN

8
637 views