logo

आदित्य विजन लिमिटेड के 'बाय एंड विन 2025' मेगा ड्रॉ का भव्य आयोजन रांची में।

रांची के प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रॉनिक बाजार में, जहाँ सैकड़ों स्टोर उपलब्ध हैं, वहीं आदित्य विजन लिमिटेड भी ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। सही उत्पाद, किफायती मूल्य, तुरंत डिलीवरी एवं इंस्टॉलेशन तथा भरोसेमंद सेवा के कारण आदित्य विजन ने ग्राहकों का अटूट विश्वास अर्जित किया है। इसी विश्वास के आधार पर आदित्य विजन आज झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में 190 से अधिक शोरूमों के साथ एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन के रूप में स्थापित हो चुका है।
रांची में हुआ बाय एंड विन 2025 का मेगा ड्रॉ
आदित्य विजन के 'बाय एंड विन 2025' मेगा ड्रॉ का भव्य आयोजन 03 जनवरी 2026 को रांची के प्रतिष्ठित स्थान चिल्ड्रेन पार्क, डीएवी कपीलदेव ग्राउंड, न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, कडरू रांची, झारखंड में किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, कंपनी प्रतिनिधि एवं ग्राहक उपस्थित रहें।
इस मेगा ड्रॉ में झारखंड के हजारीबाग जिले के श्री मिन्टू सैकू (कूपन नं 2140684) को मेगा पुरस्कार के रूप में सपनों का घर (फ्लैट) रांची में जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके साथ साथ वाकी विजेताओं को वाईक एवं कार मिला। विजेता की घोषणा होते ही कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
लखनऊ में भी होंगे मेगा ड्रॉ के आयोजन
आदित्य विजन द्वारा 'बाय एंड विन 2025' के अंतर्गत मेगा ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा, जिनकी तिथियाँ निम्नलिखित हैं।
6 जनवरी लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
इन आयोजनों में भी विजेताओं की घोषणा की जाएगी, जहाँ भाग्यशाली ग्राहकों को घर, कार एवं मोटरसाइकिल जैसे भव्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने कहा कि वर्ष 2025 के बाय एंड विन' मेगा ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा करते हुए उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने झारखंड के विजेता श्री मिन्टू सैकू को बधाई देते हुए कहा कि ग्राहकों का भरोसा ही आदित्य विजन की सबसे बड़ी ताकत है और कंपनी भविष्य में भी इसी विश्वास के साथ और भी बड़े व आकर्षक ऑफर्स लाती रहेगी।
बाय एंड विन 2026 में और भी बड़े इनाम आदित्य विजन वर्ष 2026 में रू. 23 करोड़ की 'खरीदें और जीतें मेगा पुरस्कार योजना लेकर आ रहा है, जो 1 जनवरी 2026 से 30 दिसंबर 2026 तक मान्य रहेगी। इस योजना के अंतर्गत बिहार के पटना, झारखंड के रांची, उत्तरप्रदेश के लखनऊ एवं मध्य प्रदेश के इंदौर में एक-एक सपनों का घर प्रथम पुरस्कार में 225 कारें द्वितीय पुरस्कार में 1501 मोटरसाइकिलें ।

6
42 views