logo

कवाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ और सट्टा खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद


बारां जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देशन में जिले में वांछित और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कवाई थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है。 पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ और सट्टा खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है。 इनके कब्जे से कुल 12,010 रुपये की राशि और सट्टा पर्चियां बरामद की गई हैं。
मुखबिर की सूचना पर टीम ने दी दबिश
पुलिस के अनुसार, मुखबिरों से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के मार्गदर्शन और वृताधिकारी अटरू रामानन्द यादव के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया。 इन टीमों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घेराबंदी कर दबिश दी。
ताश के पत्तों पर दांव लगाते और पर्चियां काटते पकड़े गए आरोपी
* ताश पर जुआ: मौजा टांचा में ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को दबोचा गया。 इनमें से दो व्यक्तियों से 5600 रुपये और अन्य दो से 5500 रुपये बरामद किए गए。
* सट्टा पर्ची: कवाई के गौरव पथ से एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची और 910 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया。
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण निम्नानुसार साझा किया है:
* शिवशंकर (60) निवासी सालपुर
* शिवचरण (50) निवासी टांची
* मुकेश (40) निवासी घाघोनियां
* लोकेश (40) निवासी भैरूपुरा (टांचा)
* संजय कुमार (46) निवासी कवाई
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था:
* टीम 1: थानाधिकारी राजपाल सिंह, कानि. रामेश्वर, लोकेश और नरेश।
* टीम 2: सउनि प्रकाश चन्द, हैड कानि. शिवचरण, कानि. ब्रजेश और हेमराज।
कवाई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।

6
322 views