logo

हापुड़ न्यूज़ *अतुल त्यागी-(ब्यूरो चीफ)हापुड़ राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के

हापुड़ न्यूज़
*अतुल त्यागी-(ब्यूरो चीफ)हापुड़
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में हापुड़ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडेय व थाना अध्यक्ष हापुड़ देहात नीरज कुमार को पद भार ग्रहण करने पर पुष्प भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्था की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, जिला प्रवक्ता गुलशन त्यागी, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा मौजूद रहे

0
0 views