
सहरसा गंगजला निवासी सेवानिवृत बैंक पदाधिकारी की धर्मपत्नी की निधन से सहरसा सहित उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के रामनगर पंचायत में शोक की लहर
शहर के प्रताप चौक गंगजला वार्ड न . 31 गंगजला निवासी सेवानिवृत बैंक पदाधिकारी गोपाल झा की धर्मपत्नी मंजू झा के आकस्मिक निधन से सहरसा और उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के रामनगर पंचायत और उनके रिश्तेदारों में शोक की लहर है पैतृक गांव सुपौल जिले के रामनगर में उनका अंतिम संस्कार किया गया ।वे अपने पीछे पुत्र सहरसा प्रधान डाकघर में कार्यरत कर्मी सिद्धार्थ गौतम उर्फ गौतम कश्यप ,दामाद मृत्युंजय कुमार मोना, पुत्री लिपिका राज , पौत्री एयर होस्टेस चांदनी झा , डेटा साइंटिस्ट राणा सूरज प्रताप , आयुष कश्यप , संध्या कश्यप , नाती श्रेया झा , स्नेहा झा , नेतृका राज को छोड़ चली गई ।मृतक काफी धर्मपरायण और समाजसेवी महिला थी जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती थी ।उनके निधन पर डाककर्मियों और पंचायतवासियों ने शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही इस अवसर पर आज रामनगर कश्यप परिवार के दिलीप कुमार झा ,रत्नेश्वर झा ,मोहन झा ,केदारनाथ कश्यप ,राहुल झा , रिशु ,मितेश कश्यप उर्फ बिट्टू झा , अंशु झा , प्रकाश झा , नेहरू झा , संजय कुमार झा उर्फ बबलू , कुंदन झा , शिशिर झा , विभूति झा समाजसेवी भवेश झा साथ ही रामनगर और तुलापट्टी पंचायत के संजय सिंह सरपंच ,अशोक सिंह,श्याम किशोर ठाकुर हरदी निवासी समाजसेवी मुन्ना चमन और कई ग्रामीणों ने शोक व्यक्त की । सहरसा जिले से पट्टूआहा पूर्व मुखिया मुकेश झा ,मिथिलेश झा ,अवधेश झा ,शिव शंकर झा ,मनोज यादव , धमसेनी के समाज सेवी अनिमेष यादव रहुआमनी निवासी शंभू प्रसाद सिंह , बनगांव निवासी संजय झा ठिकेदार , अस्पताल संघर्ष सुधार समिति संयोजक मंजीत सिंह , पत्रकार भार्गव झा , मुकेश कुमार चुन्नू , राजन कुमार ,रंजीत कुमार झा पत्रकार ,सहरसा बस्ती निवासी शाखा डाकपाल अफरोज आलम एवं कई लोगों साथ जीडीएस यूनियन के प्रमंडलीय सचिव अमर कुमार और भारतीय डाक संघ के प्रमंडलीय सचिव रौशन कुमार ने दुख प्रकट किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहने और शक्ति देने की कामना की ।