logo

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 में पोषण एवं बाल कल्याण कार्यक्रम संपन्न भामाशाहों के सहयोग से बच्चों व महिलाओं को मिली पोषण व शिक्षा सामग्री

जालौर (दलपतसिंह भायल )
महिला एवं बाल विकास विभाग जालौर के सेक्टर सियाणा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 में पोषण एवं बाल कल्याण से जुड़ा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी से जुड़े बच्चों एवं महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी महिला प्रिय विशेषक श्रीमती सुमन चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष देवी लखारा तथा आशा सहयोगी अंशीदेवी ने व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौलाराम रांगी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक भट्ट एवं रामसिंह महेचा उपस्थित रहे। अतिथियों ने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
इस अवसर पर भामाशाहों के सहयोग से बच्चों एवं महिलाओं को उपयोगी सामग्री वितरित की गई। भामाशाह जमुना देवी लखारा द्वारा बच्चों को लड्डू वितरित किए गए। अंबालाल जी की ओर से वॉटर कैन भेंट किए गए, वहीं मनोहर लाल गांधी द्वारा बच्चों को स्लेट वितरित की गई। सर्वोदय फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित अशोक भट्ट द्वारा बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार रामसिंह महेचा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे बच्चों के लिए प्रत्येक तीन–चार माह में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे बच्चों में नई चीजें देखने और सीखने की जिज्ञासा बढ़े तथा आंगनबाड़ी एवं विद्यालय आने के प्रति उनका उत्साह बना रहे। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में आसपास की अनेक महिलाएं—भावना देवी, सविता देवी, पायल, प्रीती, संतोष देवी, सीता देवी, सुमन देवी, रेखा देवी, अनिता देवी एवं शांति देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। महिलाओं ने बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं देखभाल से संबंधित जानकारी प्राप्त की और उसे आत्मसात किया।
अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों ने भविष्य में भी आंगनबाड़ी केंद्र को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

132
4030 views