logo

पन्ना यातायात प्रभारी निरी0नीलम लक्षकार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान अंतर्गत किया जागरुक

पन्ना मध्य प्रदेश
पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर दिनांक 01.01.2026 से दिनांक 31.01.2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार के द्वारा आगरा मोहल्ला में स्थानीय लोगों व बच्चों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क किनारे लगने वाले सांकेतिक चिन्हों, रोड साईन (आदेशात्मक, चेतावनी एवं सूचनात्मक),यातायात पुलिस द्वारा दिए जाने वाले सिग्नल, चौराहो पर लगे इलेक्ट्रानिक सिग्नल के विषय में अवगत कराया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति एवं कारणों के विषय में बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण तेजगति गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चालन,उचित ब्रेकिंग डिस्टेन्स न रखना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना, ओवर लोडिंग वाहन एवं खराब सड़के रोड एक्सीडेन्ट के लिए जिम्मेदार हैं इनसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चालन, हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे इक्युमेण्ट का उपयोग करना चाहिए । सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए ताकि उसकी जान बच सके इसके लिए छात्राओं को राह वीर योजना के बारे में भी बताया गया कि पीड़ित व्यक्ति की मदद करने पर शासन द्वारा 25000 रूपये का ईनाम भी दिया जाता है साथ ही एक्सीडेंट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ,राइट ऑफ वे, इमरजेंसी केयर व साइकिल चलाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी ।

102
1347 views