logo

देवेंद्रनगर में सांसद विष्णुदत्त शर्मा का संक्षिप्त प्रवास


देवेंद्रनगर (पन्ना)।
सतना से पन्ना विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा श्री विष्णुदत्त शर्मा का शुक्रवार को देवेंद्रनगर आगमन हुआ। सलेहा तिराहा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह परिहार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान देवेंद्रनगर के आम नागरिकों ने सांसद महोदय का ध्यान नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की ओर आकर्षित किया। विशेष रूप से राजा दहार मंदिर में हुई चोरी का उल्लेख करते हुए नागरिकों ने शीघ्र खुलासे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
नगरवासियों को उम्मीद थी कि सांसद महोदय अपने इस संक्षिप्त प्रवास के दौरान नगर की ज्वलंत समस्याओं पर कुछ आश्वासन या मार्गदर्शन देंगे, लेकिन स्वागत-सम्मान के पश्चात वे कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान न तो किसी प्रतिनिधि द्वारा औपचारिक रूप से नगर की समस्याओं को विस्तार से रखा गया और न ही सांसद महोदय की ओर से कोई सार्वजनिक वक्तव्य सामने आया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देवेंद्रनगर में शासकीय महाविद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की शुरुआत, जिला अस्पताल को सिविल अस्पताल में उन्नयन, एसडीएम न्यायालय एवं ब्लॉक कार्यालय की स्थापना, तथा नगर बाईपास निर्माण जैसी मांगें लंबे समय से उठ रही हैं।
हालांकि क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश वर्मा द्वारा पूर्व में यह घोषणा की जा चुकी है कि देवेंद्रनगर को शीघ्र ही विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलेंगी, फिर भी सांसद के आगमन के अवसर पर इन मुद्दों पर कोई संवाद न हो पाने से नगरवासियों में निराशा देखी गई।
नगरवासी अब इन घोषणाओं के धरातल पर उतरने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

248
4941 views