logo

अभय सिंह चौटाला का बयान ओछी मानसिकता को दर्शाता है : विधायक विनोद भयाना



हरियाणा, हांसी, 3 जनवरी: विधायक विनोद भयाना ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के निराधार और तथ्यहीन बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाते हैं।
विधायक विनोद भयाना शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रहण पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला जिस परिवार से आते हैं, उस परिवार के बाप-दादा ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति की है। चौधरी देवीलाल जैसी महान शख्सियत ने अपने कर्मों और जनहितैषी नीतियों के बल पर जनता का विश्वास जीतते हुए प्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया, लेकिन आज उनके वंशज अभय सिंह चौटाला अपने कर्मों के कारण जनता द्वारा नकार दिए गए हैं।
विधायक विनोद भयाना ने कहा कि अभय सिंह चौटाला द्वारा यह कहना कि उन्होंने हांसी के चारों ओर जमीन खरीद रखी है और इसी कारण हांसी को जिला बनवाया गया है, पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद आरोप है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान उन्होंने एक इंच जमीन भी नहीं खरीदी है। यह बयान बिना किसी आधार के दिया गया है, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।
विधायक ने कहा कि हांसी को जिला बनाने का निर्णय सरकार द्वारा क्षेत्र के समग्र विकास, प्रशासनिक सुविधा और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, न कि किसी व्यक्ति विशेष के निजी स्वार्थ के लिए। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और ऐसे भ्रामक बयानों से सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता।
विधायक विनोद भयाना ने कहा कि वे साफ-सुथरी और सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं और आगे भी जनसेवा व विकास के मुद्दों पर ही राजनीति करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता राजपाल यादव तथा विधायक के राजनीतिक सलाहकार दिनेश भूटानी भी मौजूद रहे।

0
13 views