
अब उद्यमियों की हर समस्या का सीधा समाधान: वैशाली में शुरू हो रहा हर गुरुवार ‘उद्यमी संवाद कार्यक्रम’...
हाजीपुर /03 जनवरी 2025
वैशाली जिले में उद्योग और निवेश के नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। अब उद्यमियों को अपनी समस्याओं के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि प्रशासन स्वयं उद्यमियों के द्वार तक समाधान लेकर पहुंचेगा। जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह की पहल पर जिले में “उद्यमी संवाद कार्यक्रम” का नियमित आयोजन किया जा रहा है, जो प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक समाहरणालय परिसर, जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित होगा।
इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं बड़े उद्यमियों को एक साझा मंच मिलेगा, जहां वे उद्योगों की स्थापना, संचालन एवं विस्तार से जुड़ी अपनी सभी व्यावहारिक समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि औद्योगिक विकास, निवेश वृद्धि और रोजगार सृजन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि यहां केवल समस्याएं सुनी ही नहीं जाएंगी, बल्कि अधिकांश मामलों में मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। विशेष रूप से बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों में जलजमाव, सड़क, बिजली, मेंटेनेंस चार्ज, आधारभूत संरचना की कमी जैसी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
उद्यमी संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र, वैशाली द्वारा बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज सहित राज्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इससे उद्यमियों को अनुदान, सब्सिडी, कर छूट एवं अन्य सरकारी सुविधाओं की स्पष्ट जानकारी मिलेगी और नए निवेश के रास्ते खुलेंगे।
कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी (ट्रैफिक), नगर कार्यपालक पदाधिकारी, विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी, बुडको एवं ब्रेडा के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे, ताकि उद्यमियों की समस्याओं का तुरंत निष्पादन हो सके।
जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने वैशाली जिले के सभी उद्यमियों से आह्वान किया है कि वे इस साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करें, अपनी समस्याएं और सुझाव साझा करें तथा वैशाली को उद्योग और रोजगार का मजबूत केंद्र बनाने में भागीदार बनें।