logo

*काठमांडू जैन मन्दिर में नव वर्ष पर हुआ भक्तामर महाअर्चना एवं महाआरती का आयोजन*

*काठमांडू जैन मन्दिर में नव वर्ष पर हुआ भक्तामर महाअर्चना एवं महाआरती का आयोजन*
**********************

*काठमांडू नेपाल की पुण्य धरा श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कमल पोखरी, काठमांडू में नव वर्ष 2026 को विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ भव्य रुप से मनाया गया।*
*कार्यक्रम मे श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कमेटी व सामुहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने बताया कि प्रात: काल श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन पाठ बड़े ही भक्ति भाव के साथ सम्पन्न किए गए । इस पावन अवसर पर संध्या काल में रिद्धि सिद्धि मंत्रो द्वारा 48 दीपकों से भक्तामर की महाअर्चना की गई।*
*तत्पश्चात 108 दीपकों से संगीतमय महाआरती, नमोकार महामंत्र के पाठ, एवं उसके बाद में भजनों का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सेठी के अनुसार पूरे मन्दिर प्रागण क्षेत्र को विशेष डेकोरेशन एवं दीपकों की रोशनी से प्रकाश मय किया गया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं आदान प्रदान की*
*कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजेश जैन काला के अनुसार मन्दिर प्रागण जयकारों से गुजायमान रहा, व सभी कार्यकर्म संगीत के माध्यम से पूरे भक्ति भाव से उत्साह व उमंग के साथ संपन्न किए गए।*
*सचिव संजय गुड्डू जैन ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में जैन मन्दिर कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, भारत इंदौर एवं दमोह से आए हुए तीर्थयात्री सहित उल्लेखनीय संख्या में जैन समाज की उपस्थिति रही।*

21
520 views