logo

कड़ाके की ठंड को देखते हुए वैशाली में कक्षा I से VIII तक के विद्यालय 3 दिनों के लिए बंद

हाजीपुर/वैशाली जिले में अत्यधिक ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मद्देनज़र जिला दंडाधिकारी, वैशाली द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक इसी प्रकार की ठंड बनी रहने की संभावना है। ऐसे में भारतीय सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में कक्षा I से VIII तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 04 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।

विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि उक्त अवधि में सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह स्थगित रहें। हालांकि, प्री-बोर्ड/बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से पूर्व तथा अपराह्न 04:00 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेंगी।

यह आदेश दिनांक 04.01.2026 से 06.01.2026 तक सम्पूर्ण वैशाली जिला में प्रभावी रहेगा।

जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों—शिक्षा, पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं जनसंपर्क—को आदेश के अनुपालन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

4
10 views