गदरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य दल पोटका को प्रथम पुरस्कार
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण गदरा पंचायत के गदरा शहीद मेला समिति द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक माननीय मंगल कालिंदी जी के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि पलटन मुर्मू उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य दल, पोटका को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹20,000 (नकद) प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी परंपरा, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता दुबराज नाग, मजदूर नेता अंबुज ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सोमवारी पात्रों, बिस्वजीत भगत, बिरजू पात्रों, ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, जकता सोरेन, भूपति सरदार सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से आदिवासी परंपरा, पहचान और सामाजिक एकता को नई मजबूती मिलती है।