logo

दिनांक 08 जनवरी 2026 गुरुवार को गुगल मीट के माध्यम से भव्य काव्य गोष्ठी आयोजित हो रही है।

💥 अति आवश्यक सूचना 💥
साहित्यिक मित्र मंडल,जबलपुर समूह 1,2,3,4,5 में गूगल मीट ऐप के माध्यम से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

नाम केवल दिनांक 06 जनवरी 2026 दोपहर 02:00 तक ही लिखे जायेंगे

(विशेष सूचना) इस प्रतियोगिता में कुटुम्ब ऐप के सदस्य ही भाग ले सकेंगे।

समूह में नाम के साथ कुटुम्ब ऐप सदस्यता क्रमांक एंव फोटो के साथ लिखना अनिवार्य है तभी एडमिन द्वारा नाम दर्ज किया जाएगा अन्यथा अमान्य किया जाएगा
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर द्वारा पटल 1,2,3,4,5 में गूगल मीट ऐप द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चन्द्रकला शर्मा जी, मुख्य अतिथि सुरेश बन्छोर अभ्यार्थी जी अध्यक्षा शशिकला श्रीवास्तव जी करेगी।

मंच संचालन मुख्य संचालिका आभा गुप्ता,हिना कौसर गोरखपुरी जी,सीमा अग्रवाल धारुहेड़ा जी, डॉ अनिता बाजपेयी जी,मंजू चौधरी अनामिका जी डॉ कीर्ति यादव जी करेगी ! सरस्वती वंंदना जिस सदस्य को करनी है वो समूह में अपना नाम लिख देवे जी

काव्य गोष्ठी के नियम
👇
1 -कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागी गूगल मीट ऐप डाउनलोड कर लें।

2 -प्रतियोगिता का विषय {"नफ़रत का बेखौफ़ मंजर"}

आपको सिर्फ एक रचना का ही पाठ करना है दिए गए विषय में रचना वाचन का समय अधिकतम तीन मिनट दिया जाएगा।

3 -लिंक टच करते ही आप कवि सम्मेलन में सम्मिलित हो जाएँगे । सम्मेलन में सभी सदस्यों का रहना अनिवार्य है।

4 -सभी अपने माइक को म्यूट करके रखेंगे। मंच संचालिका के द्वारा नाम बुलाए जाने पर ही माइक ऑन कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर काव्य पाठ शुरू करेंगे।

5 - हर सदस्य को दिए गए विषय पर ही काव्य पाठ करना होगा, अन्य विषय अमान्य होगा।

6 -उत्साहवर्धन चैट बॉक्स में लिख कर करेंगे न कि माइक ऑन करके क्योंकि माइक के ऑन होने से आवाज साफ नहीं आएगी ।अतः सभी मंच की गरिमा का ख्याल रखते हुए इस कवि सम्मेलन को यादगार बनाएँगे ।

7 -काव्य पाठ के बाद मुख्य अतिथि सुरेश बन्छोर अभ्यार्थी जी धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।

8 -जो भी कवि मंच सम्मेलन के नियम की अवहेलना करेंगे उन्हें काव्य पाठ नहीं करने दिया जाएगा उनको मीटिंग से रिमूव कर दिया जाएगा।

9-सभी सदस्य अपना नाम और कुटुंब ऐप सदस्यता क्रमांक पटल पर लिखते चलें ।एडमिन द्वारा क्रमांक सूची तैयार की जाएगी जो सदस्य कुटुम्ब ऐप सदस्यता क्रमांक नहीं लिखता है तो उसका नाम एडमिन द्वारा नहीं लिखा जाएगा।

10 जो सदस्य अपने अनुक्रमांक में उपस्थित नहीं होता है तो उसे कार्यक्रम में बाद में भी शामिल नहीं किया जाएगा इसलिए अपनी उपस्थिति गूगल मीट ऐप में सुनिश्चित करें ।

11 -जो सदस्य समूह में नाम लिखवाता है और कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होता है उसे भविष्य मे में कार्यक्रम में मौका नहीं दिया जायेगा।

12 गुगल मीट में एडमिन द्वारा ज्वाइनिंग शाम पांच बजे तक ही दी जायेगी ।

13 सभी सदस्यों से विन्रम निवेदन है कि समूह में बीच में माइक आन कर टोका टाकी बिल्कुल ना करें मंच संचालिका द्वारा अनुक्रमांक और नाम के साथ आमंत्रित किया जाता है

14 सभी को साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर द्वारा दिए गए अनुक्रमांक के साथ अपना नाम लिखकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवाना अनिवार्य होगा।

15 देखा जाता है कि सूची में नाम देने के बाद भी काव्य गोष्ठी में नहीं जुड़ते कृपया ऐसे काव्य मनीषी अपना नाम नहीं दें । और काव्य पाठ के लिए केवल 3 से 4 मिनट समय ही दिया जाएगा।जिसकी अवहेलना होते ही संचालक द्वारा रोका-टोका जायेगा। जो किसी साहित्यकार के लिए अनुचित और अपमानजनक लगता है। अतः काव्य पाठ 3 से 4 मिनट में स्वस्फूर्त सम्पन्न करें‌ और अपने साथ ही आयोजन को मर्यादित रखने में पूर्ण सहयोग करें।

16 पुनश्च निवेदन है कि बहुत से काव्य मनीषी एक ही समय में एक से अधिक पटल पर अपना नाम देकर अचानक बीच में जूडते हैं और व्यवधान उत्पन्न करते हैं कृपया उनसे निवेदन है कि सामिल होने पर शांत रहें (नमस्कार मैं आ गया हूॅं यह भी नहीं कहें या कौन सा क्रम चल रहा है यह भी नहीं पुछें क्योंकि क्रमांक और नाम दोनों के उल्लेख संचालन में किया जाता है। इस पर ध्यान देना आपका कर्तव्य है।) संचालन कर्ता एवं व्यवस्थापक आपको समय आने पर स्वयं आमंत्रित करेंगे। क्योंकि पटल पर वे नजर बनाए रखते हैं। साथ ही जो प्रतिभागी अपने समय और क्रमानुसार उपलब्ध नहीं होंगे उन्हें सूची समाप्त होने पर अंत में ही काव्य पाठ का अवसर मिलेगा।अतः बाद में जुड़कर निरर्थक व्यवधान उत्पन्न नहीं करें।

कृपया आप सभी से सम्पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है।

प्रतियोगिता दिनांक 08/01/2026 (गुरुवार) को समय 4:00बजे होगी ।

उपरोक्त कवि सम्मेलन में निम्नलिखित सदस्य भाग ले रहे हैं।

मनु पाण्डेय
आयोजक
अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर मध्यप्रदेश

9
2538 views