logo

‘कृष’ के गाने से इंटरनेट पर छाया झारखंड का पिंटू, रातोंरात बना ‘Viral Dhoom Boy’


सोशल मीडिया की दुनिया में कब, कौन और कैसे स्टार बन जाए—यह कहना मुश्किल है। इन दिनों कुछ ऐसा ही कर दिखाया है झारखंड के जमशेदपुर निवासी पिंटू ने, जो ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘कृष’ के मशहूर गाने पर अपने अनोखे अंदाज़ से सोशल मीडिया पर छा गया है।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक छोटा-सा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पिंटू पूरे जोश, आत्मविश्वास और अलग ही स्टाइल में ‘कृष’ के गाने पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है। वीडियो में न तो किसी बड़े सेटअप की चमक है, न महंगे कपड़े और न ही प्रोफेशनल कैमरा—फिर भी पिंटू की एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और बेफिक्री ने लोगों का दिल जीत लिया।

किस्सा नहीं, कनेक्शन बना वजह

इस वायरल वीडियो के पीछे कोई फिल्मी कहानी या प्रमोशनल प्लानिंग नहीं थी। यह पूरी तरह एक साधारण लड़के की असाधारण प्रस्तुति का नतीजा है। पिंटू का अंदाज़ इतना सहज और सच्चा लगा कि लोगों ने खुद को उससे जोड़ लिया। शायद यही वजह है कि वीडियो देखते ही देखते लाखों लोगों तक पहुंच गया।

‘धूम बॉय’ से ‘Viral Dhoom Boy’ तक

सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्यार भरे अंदाज़ में पिंटू को ‘धूम’ और फिर ‘Viral Dhoom Boy’ कहना शुरू कर दिया। कमेंट सेक्शन में लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे—
कोई उसकी मासूमियत की बात कर रहा है,
तो कोई कह रहा है कि “यही असली टैलेंट है”।

कई यूज़र्स ने तो यह तक लिख दिया कि पिंटू का वीडियो देखकर उनका दिन बन गया।

सपनों की उड़ान सोशल मीडिया के पंखों पर

पिंटू की कहानी एक बार फिर साबित करती है कि आज के दौर में सोशल मीडिया किसी भी आम इंसान को खास बना सकता है। न बड़े शहर की जरूरत, न नामी पहचान—बस हुनर, आत्मविश्वास और सच्चाई होनी चाहिए।

युवाओं के लिए प्रेरणा

झारखंड के जमशेदपुर से निकलकर पूरे देश में पहचान बनाने वाला पिंटू आज उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है, जो अपने सपनों को छोटा समझकर छोड़ देते हैं। उसकी वायरल सफलता यह संदेश देती है कि टैलेंट कभी सीमाओं का मोहताज नहीं होता।


---

4
482 views