logo

भारतीय हिन्दू सनातन धर्म सेना के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया

ज्ञान शिखा टाइम्स खानपुर मौधा आजमगढ़,तरवां
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान भारतीय हिन्दू सनातन धर्म सेना के तरफ से चलाया गया जिसमें तरवां थाना मोड़ से परमानपुर चौक तक पदयात्रा निकाली गई और तरवां थाना के दरोगा शमशेर बहादुर सिंह और पुलिस टीम की मौजुदगी में संपन्न किया गया जिसमें दरोगा साहब ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में सभी जनमानस को नशा न करने की सलाह दी डॉ अजीत पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष इतनी कड़ाके की ठंड में 60 किलोमीटर दूर से आए लालमन यादव (हरि ओम)समत्व भाव फाउंडेशन क्रांतिकारी से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह मंडल उपाध्यक्ष ,भारतीय हिन्दू सनातन धर्म सेना ने नशा मुक्ति में नशा है शैतान इंसान की लेता है जान यह नशा है ख़राब रोगों को जन्म देता है जिसके हर आए दिन शराब पिकर गाड़ी चलाने वाली सड़क दुर्घटना सामने आती है नशा मुक्ति अभियान में आए अनिल यादव संजय यादव प्रदेश अध्यक्ष, अजीत सिंह योगिसेवक,आज़ाद राजभर ,राजेश कुमार मीडिया प्रभारी.मदन ग़ाज़ीपुरी डॉ. अनत डॉ. गुलाब गौड़ डॉ. आशीष शर्मा , डॉ .सुर्यना नाथ विश्वकर्मा डॉ.रविंद्र कुमार डॉ.दुर्वेश राम जोखन यादव आदि लोग मौजूद रहे

82
30 views