logo

कूरेभार क़स्बे में खान दाँत अस्पताल का हुआ भव्य उद्घाटन

कूरेभार क़स्बे में खान दाँत अस्पताल का हुआ भव्य उद्घाटन

सुल्तानपुर:-कूरेभार क़स्बे में आज खान दाँत अस्पताल का भव्य उद्धघाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, चिकित्सकों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
डॉक्टर नजफ़ अली खान ने फीता काटकर दाँत के इस आधुनिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया,जो पिछले 45 साल से बाजार कुरेभर में सेवा दे रहे हैं। जिसके बाद उपस्थित अतिथियों ने क्लिनिक का अवलोकन किया। खान दाँत अस्पताक में दंत रोगों के उपचार के लिए आधुनिक मशीनें और सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। यहाँ दाँतों एवं मुख् के समस्याओं का इलाज होगा जिसमें दांतों की सफाई,दाँतों के नसों का इलाज(रूट कैनाल) दाँत निकालना, इंप्लांट,टूटे हुए जबड़े का इलाज बच्चों के दाँतों का उपचार एवं सौंदर्य दंत चिकित्सा जैसी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। संचालक बी०डी०एस० डॉ कायम मेहंदी खान ने बताया कि उनका उद्देश्य कूरेभार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि मरीजों को बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े।उद्धघाटन समारोह के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नफीस पठान व प्रदेश सचिव आमिर पठानने कहा कि इस डेंटल अस्पताल के खुलने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ होगा और दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे कूरेभार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। कार्यक्रम के अंत में बी०डी०एस.डॉ०कायम मेहंदी खान के बड़े भाई डॉ मुन्तज़िर मेंहदी खान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी के उज्ज्वल स्वास्थ्य की कामना की।इस मौके पर कूरेभार कस्बे के पूर्व प्रधान मो०असलम खान,बी०डी०एस एम०डी०एस ०डॉ विजेंद्र सिंह डॉ.मुन्तज़िर मेहंदी
डॉ.मुदस्सर,अभिषेक कौशल,कौशलेंद्र मिश्रा,अंकित तिवारी मो०अशरफ ख़ाँ,मो०शोएब ख़ाँ, फिरोज ख़ाँ,मो०मोइन,नईम,मो०इस्माइल,नूर खान,दानिश खान,रेहान खान,कुमैल अब्बास खान,आलोक तिवारी,राजीव वर्मा आदि सैकड़ो की संख्या लोग मौजूद रहे।

21
4960 views