logo

सबलू जानी 11टीम के सामने नागपुर के शेर हुए ढेर, 146 रनों से मिली करारी हार

खखरेरू फतेहपुर जहाँगीर नगर गहुरा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के एक लीग मुकाबले में सबलू जानी 11 टीम ने नागपुर की टीम को 146 रनों से करारी शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की।
मैच में नागपुर ने टॉस जीतकर पाटा विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उसके लिए भारी पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सबलू जानी 11 की शुरुआत भले ही लड़खड़ाई और ओपनर महेश यादव मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने नागपुर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
गोलू रैना ने 25 गेंदों में 56 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। मिडिल ऑर्डर में अरविंद लेफ्टी ने 21 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके जड़े। वहीं नीलेश पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 74 रन ठोक दिए, उनकी पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे। लोअर ऑर्डर में बलराम पांडेय ने मात्र 6 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूती दी।
निर्धारित 16 ओवरों में सबलू जानी 11 ने 4 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। नागपुर की ओर से तन्मय ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम पूरी तरह बिखर गई। 68 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। केवल साहिल ही कुछ संघर्ष कर सके, जिन्होंने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। नागपुर की पूरी टीम 13.1 ओवर में मात्र 82 रनों पर ऑलआउट हो गई।
सबलू जानी 11 की ओर से बलराम पांडेय, दानवीर, रीशू सिंह, गोलू रैना और नीलेश पांडेय ने दो-दो विकेट झटके। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नीलेश पांडेय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राजू भाई की ओर से कमेटी को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। इसके अलावा ग्राम प्रधान खैरई द्वारा 5100 रुपये, ग्राम प्रधान नेदौरा नूरैन बेग द्वारा 2100 रुपये, भावी प्रधान थोन द्वारा 3000 रुपये और अशरफ भाई (रॉयल फर्नीचर) की ओर से 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खैरई राजू भाई, ग्राम प्रधान खैरई श्री हारून जी, ग्राम प्रधान श्री तुफैल अहमद जी, ग्राम प्रधान नेदौरा नूरैन बेग जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जहाँगीर नगर श्री इस्तेखारुल हसन जी, श्री शहबाज़ अनवर जी, श्री गुलाम अहमद सहित लगभग दो दर्जन सम्मानित अतिथि मंच पर मौजूद रहे।

20
741 views