logo

मानवता की मूरत बनीं मानवी जंगाले ठंड में गरीबों को बाटे कम्बल।

मानवता की मूरत बनी मानवी जंगाले, ठंड में गरीबों को बांटे गरम कंबल

32 करोड़ व्यूज़ वाले गीत “हाय झुमका वाली पोर” फेम लोकप्रिय गायिका अंजना बार्लेकर की शानदार प्रस्तुति, श्रोताओं ने खूब सराहा

रिपोर्टर - भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर


बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले की सुपुत्री मानवी जंगाले के द्वितीय जन्मोत्सव पर मानवता और संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानवी की ओर से शहर के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गरम कंबलों का वितरण किया गया।
मानवी के जन्मोत्सव के अवसर पर उनके पिता उमेश जंगाले द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ पर निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान उनके साथ बैठकर भोजन भी किया गया, जिससे समाज में सेवा, करुणा और समानता का सुंदर संदेश गया। इसके पश्चात शहर की प्रतिष्ठित होटल उत्सव में मानवी जंगाले का द्वितीय जन्मदिन हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्योगपति एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत की सुप्रसिद्ध गायिका अंजना बार्लेकर रहीं। उनके लोकप्रिय गीत “हाय झुमका वाली पोर” एवं “राजा तू तू मना राजा” को अब तक 32 करोड़ से अधिक दर्शक देख व सराह चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खूब सराहा और उनके गीतों पर जमकर थिरके भी, देश की प्रसिद्ध कलाकार की उपस्थिति से शहर में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। इस अवसर पर आयोजक उमेश जंगाले ने कहा कि आज भी समाज में बेटी के जन्म को लेकर नकारात्मक सोच देखने को मिलती है, जबकि उनके लिए बेटी का जन्म सौभाग्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती हैं।” उन्होंने बताया कि इसी सकारात्मक सोच को समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से वे प्रतिवर्ष ऐसे अनूठे आयोजन करते आ रहे हैं, ताकि बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न रहे। इसी संदेश को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम में महिला गायिका को ही मुख्य अतिथि एवं सिंगर के रूप में आमंत्रित किया गया, जिससे महिला सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश समाज तक पहुंचे। कार्यक्रम में सुरक्षेत्र ऑर्केस्ट्रा के पंकज उमाले एवं अमोल बोदडे द्वारा भी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बाबूलाल मंडलोई (मुख्य कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग), पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी, कमलेश शाह, एसबीआई बैंक मैनेजर मनेंद्र साहू, कांग्रेस नेता बंडू माली, गोपाल पाटिल कृषक, नितिन इंगले, संजय सिंह शिंदे, रमेशचंद्र शर्मा, दिनेश जूनागढ़े, रितेश बाविशकर, संतोष चौधरी, सुनील सलूजा, दत्तू मेढ़े, भगवानदास शाह, तौकीर आलम, विनोद लोंढे, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0
1864 views