जिम का कांग्रेसी सांसद तिवारी ने किया उद्घाटन बंटी लक्की रहे उपस्थित
चंडीगढ़ 03 जनवरी 2026 अनिल शारदा हरीश शर्मा रक्षत शर्मा प्रस्तुति--- पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के दौरान कॉलेज परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन कर स्वास्थ्य, फिटनेस और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ओपन जिम का औपचारिक उद्घाटन कांग्रेस आई सांसद मनीष तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर व अध्यक्ष चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस पार्टी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. बीनू डोगरा , सभी एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर तथा बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. बीनू डोगरा ने कहा कि ओपन जिम छात्राओं में अनुशासन, आत्मबल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम का समापन छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ, सामाजिक रूप से जिम्मेदार एवं सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ, जो संस्था की सोच एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के उद्देश्यों के अनुरूप है।