logo

काशीपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए समय पर यूजर चार्ज देने का मेयर दीपक बाली ने किया आह्वान #upendrasingh

काशीपुर नगर निगम सभागार में आज मेयर दीपक बाली की अध्यक्षता में यूजर चार्ज कलेक्शन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर में चल रहे यूजर चार्ज संग्रह की स्थिति, इसमें आ रही समस्याओं और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
मेयर दीपक बाली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूजर चार्ज नगर निगम की आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जिससे शहर की साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने नगर की जनता से अपील की कि वे समय पर यूजर चार्ज जमा कर नगर निगम के विकास कार्यों को मजबूती प्रदान करें और काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर बनाने में अपना सहयोग दें।
मेयर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यूजर चार्ज कलेक्शन की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सरल एवं प्रभावी बनाया जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, घर-घर जाकर लोगों को यूजर चार्ज के महत्व के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, जितेंद्र देवांतक, मोहम्मद फरीद, तनवीर सहित स्वयं सहायता समूह की महिला कर्मचारी, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे। सभी ने नगर को स्वच्छ एवं विकसित बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

0
0 views