
14 जनवरी को मकर संक्रांति पर राज्य स्तरीय दिव्यांग सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह
संवाददाता - राजूदास वैष्णव
झूंठा रायपुर ब्यावर - विजयनगर रोड स्थित धर्मशाला में भारतीय दिव्यांग यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष पप्पू पहलवान के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “एक मुस्कान दिव्यांग के नाम” राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। यूनियन के सचिव अभय राज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय केसरी नंदन गार्डन, सत पुलिया पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से दिव्यांगजन भाग लेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम भट्ट, प्रवक्ता राजेंद्र सिंह राज पुरोहित, रानू साहू, कौशल जटिया, तेजाराम चौधरी, प्रकाश दगदी, राकेश गहलोत, रवि किरण, चेलाराम सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया