logo

चारभुजा गढ़बोर बाईपास पर गौ माता चौराहा का नामकरण के साथ किया शुभारंभ

राजस्थान
रिपोर्टर - मीठालाल गुर्जर


चारभुजा गढ़बोर बाईपास पर गौ माता चौराहा का नामकरण के साथ किया शुभारंभ

राजसमंद जिले के
चारभुजा गढ़बोर कस्बे में कई वर्षों से प्रस्तावित गौ माता चौराहा का शुभारंभ शनिवार को विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर बाईपास मार्ग सरकारी अस्पताल के समीप, गौ माता के नाम का बोर्ड लगाकर चौराहे का नामकरण किया गया।इस पुनीत कार्य की शुरुआत होते ही क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। “जय गौ माता, जय गोपाल, जय चारभुजा री” के जयकारों के साथ गौ भक्तों एवं ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया।गौरतलब है कि गौ सेवा एवं गौ माता के सम्मान हेतु यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जिसे अब क्षेत्र के गौ भक्तों, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों के अथक प्रयासों से साकार रूप मिला। सभी के सामूहिक सहयोग और निरंतर प्रयासों से यह कार्य सफल हो सका।
चौराहे के नामकरण से न केवल गौ माता के प्रति श्रद्धा का प्रतीक स्थापित हुआ है, बल्कि यह स्थान अब एक नई पहचान भी प्राप्त करेगा। स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गौ भक्तों ने भविष्य में भी गौ सेवा से जुड़े कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।इस मौके पर कई गौ भक्त मौजूद थे।

0
0 views