logo

जिला सहकारिता विभाग, सिवान के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी, सिवान के अध्यक्षता में संपन्न हुई


सिवान,03जनवरी 2026 शनिवार।
आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय के कार्यकलापों की समीक्षात्मक बैठक से समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सिवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 28546 किसानों का निबंधन खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति हेतु dbtagriculture Portal पर किया गया है।

आज दिनांक 03.01.2026 तक कुल लक्ष्य 82068 मे0टन का 35.84 प्रतिशत (29407.00 मे०टन) धान का क्रय कर लिया गया है।कुल 4954 किसानों में से 3890 किसानों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में किया गया है। शेष किसानों को भी उनके खाते में भुगतान जल्दी कर दिया जाएगा।
गत वर्ष के तिथि तक 25,919.00 मे0टन धान क्रय किया गया था। जबकि इस वर्ष 29,407.00 मे०टन धान का कय किया गया है, जो कि गत वर्ष से 3488 मे0टन धान का क्रय अधिक है।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी किसानों का भुगतान निर्धारित 48 घण्टे के अन्दर करना सुनिश्चित करें।

साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड में बिचौलिये को चिन्हित कर dbtagriculture Portal से अपंजीकृत कराना सुनिश्चित करेंगें।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर/ महाराजगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

3
970 views