logo

धूलवा ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करवाने की उठी माँग, चिकित्सा मंत्री व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पंचायत समिति बुहाना की ग्राम पंचायत धूलवा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में क्रमोन्नत किए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र में जनभावना तेज होती जा रही हैं। कामरेड अनिल नायक जिला सह प्रभारी भीम सेना ने इस संबंध में पत्र लिखा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम पंचायत धूलवा लगभग 20 गांवों को जोड़ती है लेकिन क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं |
स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को सामान्य उपचार जांच एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, इससे विशेषकर गर्भवती महिलाओ वृद्धजनों एवं बच्चों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य स्तर प्रभावित हो रहा हैं। अनिल नायक ने कहा कि यदि उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाता है तो हज़ारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और समय पर उपचार संभव हो सकेगा। उन्होंने सरकार से जनहित को देखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है।

3
12 views