logo

जिला आपूर्ति शाखा एवं धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई


सिवान,03 जनवरी 2026 शनिवार।

आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को जिला पदाधिकारी सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति शाखा एवं धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सिवान सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने एफसीआई डिपो प्रभारी को स-समय अनाज की आपूर्ति करने का सख्त निर्देश दिया। देरी होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।
जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को स-समय अनाज का उठाव करने का निर्देश दिया गया।एजीएम को अनाज का सही वजन करवा कर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
लाभुकों का ई- केवाईसी करवाने हेतु पूरे जिला में अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। दिसंबर 2025 के लक्ष्य के विरुद्ध अनाज का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसका अनुपालन सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।धान अधिप्राप्ति में मैरवा, बड़हरिया, जिरादेई, हसनपुरा प्रखंड की खराब स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जिला में 24 पैक्स ने शत प्रतिशत धान की अधिप्राप्ति कर ली है । जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे पैक्स जिन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध लाट प्राप्त कर लिया है तथा वैसे पैक्स जिन्होंने अब तक बहुत ही कम खरीदारी की है नीचे से सूची में नीचे स्थान वाले पैक्स का लाट काट कर अतिरिक्त दो लाट अच्छा प्रदर्शन करने वाले पैक्स को देने का निर्देश दिया गया।
धान अधिप्राप्ति के पश्चात 48 घंटे के अंदर भुगतान करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को विशेष रूप से निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि धान की अधिप्राप्ति सीमांत किसानों से ही करें। बिचौलियों से धान अधिप्राप्ति करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर/ महाराजगंज, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।

0
393 views