logo

अमेरिका : उमर ख़ालिद के लिए 8 अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों की अपील, भारत के राजदूत को लिखा पत्र

Aima media | अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट
अमेरिका : उमर ख़ालिद के लिए 8 अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों की अपील, भारत के राजदूत को लिखा पत्र
वॉशिंगटन/नई दिल्ली —
दिल्ली दंगों के आरोपी और UAPA के तहत वर्षों से जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता उमर ख़ालिद का मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। अमेरिका के 8 डेमोक्रेटिक सांसदों ने वॉशिंगटन में भारत के अमेरिका स्थित राजदूत विनय क्वात्रा को पत्र लिखकर उमर ख़ालिद को जमानत देने और निष्पक्ष व समयबद्ध ट्रायल सुनिश्चित करने की मांग की है।
सांसदों ने अपने पत्र में कहा है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में लंबे समय तक बिना ट्रायल हिरासत गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवाधिकार मानकों का हवाला देते हुए कहा कि निर्दोष माने जाने का सिद्धांत, समानता और उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना आवश्यक है।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में जिम मैकगवर्न, जेमी रास्किन, प्रमिला जयपाल, रशीदा तलैब, जान शाकोव्स्की, लॉयड डॉगेट, तथा सीनेटर क्रिस वैन हॉलन और पीटर वेल्च शामिल हैं।
गौरतलब है कि उमर ख़ालिद पिछले कई वर्षों से UAPA जैसे कठोर कानून के तहत जेल में बंद हैं, जबकि उनके मामले में अब तक ट्रायल पूरा नहीं हो पाया है। इसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की न्यायिक प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इससे पहले न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी भी उमर ख़ालिद के समर्थन में चिट्ठी लिख चुके हैं, जिससे यह मुद्दा वैश्विक सुर्खियों में आ गया है।
Aima media सवाल पूछता है:
क्या लोकतंत्र में असहमति की आवाज़ को वर्षों तक जेल में बंद रखना न्याय है?
क्या न्याय तभी न्याय कहलाएगा जब वह समय पर मिले?

6
3953 views