logo

भारत आदिवासी पार्टी का जिला स्तरीय अधिवेशन 4 जनवरी को गढ़बोर-चारभुजा में


भारत आदिवासी पार्टी का जिला स्तरीय अधिवेशन 4 जनवरी को गढ़बोर-चारभुजा में

राजसमन्द।
भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की जिला इकाई, राजसमन्द द्वारा जिला स्तरीय अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 4 जनवरी 2026, रविवार को गढ़बोर-चारभुजा स्थित हेलीपेड ग्राउंड (राजकीय अस्पताल के पीछे) किया जाएगा।
इस अधिवेशन में जिले भर से पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत, संस्थापक सदस्य रोत कांतिभाई आदिवासी, प्रदेश अध्यक्ष रमेश मईड़ा, उदयपुर जिलाध्यक्ष अमित खराड़ी, राजकुमार गरासिया, महावीर गुर्जर एवं कुम्भलगढ़ विधायक प्रत्याशी डॉ. राम मीणा की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
अधिवेशन का उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना, जमीनी स्तर पर जनभागीदारी को मज़बूत करना तथा क्षेत्र से जुड़े जनहित के विषयों पर संवाद स्थापित करना है।
भारत आदिवासी पार्टी की ओर से जिले के सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन से अपील करते है अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम में सहभागिता करे।

5
610 views