logo

ताल नगर में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

उज्जवल शर्मा ताल - हिन्दू सम्मेलन – 2026 सनातन धर्म, वैदिक संस्कृति, राष्ट्र और समाज की रक्षा हेतु समस्त हिन्दू समाज द्वारा एक ऐतिहासिक हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
👉 यह सम्मेलन केवल आयोजन नहीं,
👉 यह हिन्दू चेतना का उद्घोष है,
👉 यह एकजुटता, स्वाभिमान और शक्ति का प्रतीक है।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम बोद्धिक *सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
*दिनांक: 11 जनवरी 2026, *(रविवार) समय: प्रातः 9:30 बजे से
*स्थान: कृषि उपज मंडी, ताल
*कार्यक्रम पश्चात सामूहिक भोज रहेगा।
आप सपरिवार, मित्रों व समाज बंधुओं सहित अधिक से अधिक संख्या में पधारकर हिन्दू एकता को सशक्त बनाएं।

56
3145 views