logo

प्रेस क्लब लहरागागा ने पत्रकारों और सोशल मीडिया वर्कर्स पर केस की कड़ी निंदा की, SDM के ज़रिए मुख्यमंत्री को मेमोरेंडम सौंपा।

2 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला)प्रेस क्लब लहरागागा ने लुधियाना साइबर क्राइम पुलिस की तरफ से पत्रकारों, RTI एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया वर्कर्स पर दर्ज केस की कड़ी निंदा करते हुए इसे प्रेस की आज़ादी और बोलने की आज़ादी पर सीधा हमला बताया है।क्लब के संरक्षक गुरमेल सिंह संगतपुरा, प्रवीण खोखर और अध्यक्ष अनिल जैन ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नाम SDM लहरा राकेश प्रकाश गर्ग को मेमोरेंडम सौंपा। इस मेमोरेंडम के ज़रिए पंजाब सरकार और DGP से लोक आवाज़ टीवी के पत्रकार मनिंदर सिंह सिद्धू, मिंटू गुरुसरिया, RTI एक्टिविस्ट मानक गोयल और दूसरे सोशल मीडिया एक्टिविस्ट पर दर्ज केस तुरंत रद्द करने की अपील की गई। निर्देश जारी करने की अपील की गई। क्लब नेताओं ने कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार बदलाव का नारा देकर सत्ता में आई थी, लेकिन अब लोगों के सवाल पूछने के अधिकार को दबाने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी कीमत पर मंज़ूर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केस खारिज नहीं हुए तो संघर्ष तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि ऊपर बताए गए पत्रकारों और RTI एक्टिविस्ट ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने के आरोप में केस दर्ज किए हैं।
इस मौके पर सीनियर पत्रकार रमेश भारद्वाज, दीपू गर्ग, राकेश कुमार सिंगला, नरेश गर्ग, वरिंदर सिंगला, सुरेश जवाहर वाला, शिंदा खान चूरल कलां, रतन गर्ग, राज सिंगला, सतविंदर शर्मा, विजय गोयल, रामेश्वर शर्मा, लकी खोखर, मनप्रीत कौर चूरल कलां और अमनदीप सिंह संगतपुरा समेत दूसरे सदस्य मौजूद थे।

0
0 views