logo

कोविड में मां को सेनेटाइजर के लिए परेशान देख बनाई डिवाइस, अब विदेश तक है मांग

Aima news झालावाड़ l झालावाड़ निवासी इंजीनियर अयाज शेख की कंपनी की ओर से बनाए कई डिवाइस विदेश में भी मांगे जा रहे हैं।
जयपुर इंजीनिरिंग कॉलेज में पढ़े अयाज शेख कोविड के दौरान मल्टीनेशन कंपनी की जॉब छोड़कर घर आ गए। यहां अस्पताल के प्रसू​ित विभाग में कार्यरत उनकी माता नसीम को सेनेटाइजर के लिए परेशान होते देखा। कोविड में लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रह रहे थे, ऐसे में उनकी माता अस्पताल में मरीजों की देखभाल करतीं। लेकिन सेनेटाइजर लगाना ही भूल जातीं। इसको वह हर दिन देखते। इसके बाद उन्होंने अपनी मां के लिए पहली डिवाइस बनाई जो कि हैंड वॉच की तरह थी। इस डिवाइस के माध्यम से ऑटोमेटिकली 150 बार हाथ सेनेटाइज हो सकते थे।मां वह हैंड सेनेटाइजर पहन कर जातीं इससे कोविड की गाइडलाइन में रहीं। इस डिवाइस का जब प्रचार प्रसार हुआ तो यूएसए से उनको इसके काफी ऑर्डर मिले। उसके बाद राज्य सरकार ने भी इस डिवाइस को खरीदने का ऑर्डर दिया। अब यह डिवाइस सरकारी सप्लाई का हिस्सा बन गई। जो डॉक्टर, कंपाउंडर सहित अन्य स्टाफ को दी जाती। इसकी सफलता के बाद अयाज ने पीछे मुडकर नहीं देखा। उन्हेांने जयपुर में अपनी खुद की कंपनी ए जेड इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड शुरू की। इस कंपनी के माध्यम से सोश्यल ईश्यू को दूर करने के उपकरण तैयार करने का काम किया जाता है।आज इनकी कंपनी में 17 लोगों की टीम है, जो लगातार लोगों की सामाजिक परेशानियों को देखकर आईडिया पर रिसर्च कर रहे हैं। इन्होंने एक वात्स्ल्य कवच भी बनाया है जो प्रसूताओं को दूध पिलाते समय प्रोटेक्ट करता है। संघर्षों से रहा वास्ता, लेकिन हिम्मत नहीं हारी अयाज शेख का बचपन से ही संघर्षों से वास्ता रहा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। पिता अनवर हुसैन कुवैत में डिजाइनर थे। जब अयाज 12 वीं कक्षा में पहुंचे तो िपता की मृत्यु हो गई और परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। मां ने अस्पताल में नौकरी शुरू की और अयाज की पढ़ाई जारी रही। अयाज ने झालावाड़ इंजीनिरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया तो आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करना पड़ा l
राज्य सरकार से लेकर देशभर में उनके आईडियाज पसंद किए जा रहे अयाज के आईडिया को पिछले चार सालों से इनाम भी मिल रहे हैं। राज्य सरकार से लेकर देशभर में उनके आईडियाज पसंद किए जा रहे हैं। राज्य सरकार से उन्हें 10 लाख रुपए का इनाम भी मिल चुका है। इसी तरह से राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड, एमएसएमई ग्रांट, आई स्टार्ड अवार्ड, डिजाइन इम्पेक्ट मूवमेंट अवार्ड भी उन्हें मिल चुका है।
Aima News मोहम्मद इमरान झालावाड़






















1
110 views