logo

#हरदोई शासन के निर्देशों के क्रम में सान्या छाबड़ा,मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई

ग्राम ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत कसमण्डी के मजरा समरेहटा में आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया गया तथा जन सामान्य की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये गये। तदोपरांत अस्थायी गौ आश्रय स्थल गदनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
ग्रामीण चौपाल में अवर अभियंता जल निगम के अनुपस्थित रहने तथा गौशाला गदनपुर में निरीक्षण के समय पूनम वर्मा,पशुधन प्रसार अधिकारी के गौशाला में अनुपस्थित पाये जाने व उनके द्वारा गौशाला का नियमित निरीक्षण न करने पर 02 जनवरी,2026 का वेतन बाधित करते हुए आरोप पत्र निर्गत किए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता,जल निगम एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिये गये।
ग्रामीण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत ग्रामीणों को प्राप्त होने वाली धनराशि,परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती एवं शिक्षण कार्य व एम0डी0एम0,निशुल्क पुस्तकों का वितरण एवं डी0बी0टी0 की धनराशि के बारे में जानकारी की गयी तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से वितरण होने वाले पोषाहार,राशन वितरण,फार्मर रजिस्ट्री,फेमली आई0डी0,आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की स्थिति के बारे में जानकारी की गयी तथा कोटेदार को एक सप्ताह में अवशेष पात्र व्यक्तियों शत-प्रतिशत कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
मनरेगान्तर्गत 90 दिवस पूर्ण कर चुके 05 श्रमिकों को तीन दिन में तथा 81 से 90 दिन पूर्ण कर चुके 20 श्रमिकों को अवशेष रोजगार देकर 15 दिन में 25 बी0ओ0सी0डब्लू0 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी को दिये गये।
ग्राम पंचायत सचिवालय समरेहटा में स्थापित लाइब्रेरी को बेहतर बनाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। मौके पर उपस्थित कुछ छात्रों द्वारा हिन्दी में पुस्तकें उपलब्ध कराने एवं विभिन्न मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टीविटी ठीक कराने का अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जिला प्रबन्धक दूर संचार को ग्राम पंचायत कसमण्डी के शासकीय भवनों में बी0एस0एन0एल0 इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत सचिवालय के बाहर विभिन्न योजनाओं का कैम्प यथा आयुष्मान कार्ड निर्माण,फार्मर रजिस्ट्री, स्वास्थ परीक्षण कैम्प, पंचायती राज विभाग की योजनाओं का कैम्प एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग का कैम्प लगाया गया था। स्वास्थ्य परीक्षण में कैम्प 36 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर,बी0पी0 शुगर की जॉच कर, उन्हें उचित चिकित्सा परार्मश दिया गया। आयुष्मान मित्र द्वारा कैम्प 05 आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
ग्रामीण चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी अस्थायी गौ आश्रय स्थल गदनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा पशुधन प्रसार अधिकारी पूनम वर्मा द्वारा दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने में अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध आरोप पत्र जारी करने के साथ ही आज का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। गौशाला में 210 गौवंश संरक्षित पाये गये। गौशाला में पेयजल,कैमरा,तारफेन्शिंग एवं सर्दी से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था थी, परन्तु गौवंशों खासकर नवजात गौवंशों को सर्दी से बचाव हेतु बोरों की व्यवस्था नहीं थी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो दिन में बोरों की व्यवस्था गौशाला में करने हेतु निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय श्री कामरान, खण्ड विकास अधिकारी,अहरोरी, श्री धर्मवीर सिंह, पन्ने, ब्लाक प्रमुख अहिरोरी,डा0 राजीव रंजन, एम0ओ0आई0सी0 अहिरोरी,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,सदर के साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, राजस्व विभाग,कृषि विभाग,एन0आर0एल0एम0 आदि विभागों के के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
# रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी
हरदोई

0
0 views