
सहारनपुर पुलिस द्वारा टेक्नोलॉजी का शानदार उपयोग
सर्विलांस सेल, सहारनपुर ने “CEIR PORTAL” के माध्यम से 172 मोबाइल रिकवर किए — अनुमानित कीमत करीब ₹51 लाख रूपये
सहारनपुर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा Dept. Of Telecom Ministry Of Communications, Govt. Of India के द्वारा विकसित किये गये CEIR पोर्टल को संचालित कराने हेतु प्रत्येक थाने पर टीम बनाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त कर थाने पर प्राप्त होने वाली मिसिंग मोबाइल की एप्लीकेशन सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड कराने व बरामद कराने हेतु आदेशित किया गया था ।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी क्राइम सुश्री प्रिया यादव व सर्विलांस सेल प्रभारी श्री संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में भिन्न-भिन्न तिथियों में गुम हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में, प्राप्त प्रार्थना पत्रों में गुम हुए मोबाइल फोन को जनपद सहारनपुर के समस्त थानों पर संचालित CEIR PORTAL पर अपलोड़ कराकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थानो पर गठित टीमों द्वारा गुमशुदा कुल 172 मोबाइल फोन बरामद किये, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रूपये है । बरामद किये गये मोबाइल फोन को उनके मालिक/स्वामी को सुपुर्द किये गये । मोबाइल मालिको द्वारा अपने खोये हुए मोबाइल फोन वापस पाकर सहारनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।
बरामद कुल 172 मोबाइल फोन का विवरणः-
37 मोबाइल फोन Oppo कम्पनी
30 मोबाइल फोन Samsung कम्पनी
29 मोबाइल फोन Vivo कम्पनी
24 मोबाइल फोन OTHER कम्पनी
20 मोबाइल फोन RedMe कम्पनी
18 मोबाइल फोन Realme कम्पनी
05 मोबाइल फोन Motorola कम्पनी
05 मोबाइल फोन LAWA कम्पनी
04 मोबाइल फोन OnePlus कम्पनी
बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1- क्षेत्राधिकारी क्राइम सुश्री प्रिया यादव जनपद सहारनपुर ।
2- निरीक्षक श्री संतोष कुमार त्यागी प्रभारी सर्विलांस ।
3- है0का0 सोनू शर्मा सर्विलांस टीम सहारनपुर ।
4- है0का0 आकाश नेहरा सर्विलांस टीम सहारनपुर ।
5- है0का0 नितिन त्यागी सर्विलांस टीम सहारनपुर ।
6- है0का0 मोहित कुमार सर्विलांस टीम सहारनपुर ।
7- का0 जयवीर राठी सर्विलांस टीम सहारनपुर ।
8- का0 ललित कुमार सर्विलांस टीम सहारनपुर ।
9- समस्त थानों की CEIR PORTAL टीमे